profilePicture

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरक्ति प्रभार

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभारतसवीर : ट्रैक पर है रामकुमार के नाम से है रांची . पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक रामकुमार गुप्ता को दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री गुप्ता ने आइआइटी रुड़की से वर्ष 1977 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:56 PM

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभारतसवीर : ट्रैक पर है रामकुमार के नाम से है रांची . पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक रामकुमार गुप्ता को दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री गुप्ता ने आइआइटी रुड़की से वर्ष 1977 में सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है. वे इसी साल आइआरएसइ सेवा से भी जुड़े . वे रेलवे में कई महत्वपूर्ण विभागों में काम कर चुके हैं. 1956 में जन्मे श्री गुप्ता रेलवे के अलावा अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों से भी जुड़े रहे हैं . श्री गुप्ता रेलवे के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. उन्हें कई विशिष्ट पुरस्कार भी मिल चुके हैं . इसमें से वर्ष 2013 में उन्हें प्रख्यात इंजीनियर व 2015 में सार्वजनिक क्षेत्र में व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए चाणक्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. 20 मार्च 2014 को उन्हें महाप्रबंधक बनाया गया. मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम 30 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हुए है . उन्हीं की जगह श्री गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version