profilePicture

एयरपोर्ट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न

एयरपोर्ट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न फोटो : सुनील रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में शनिवार को सप्ताह भर से चल रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न हो गया. समापन समारोह सुशील कुमार जायसवाल (प्रधान निदेशक, वाणिज्यिक लेखा परीक्षण, भारत सरकार) ने सतर्कता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्हाेंने कहा कि सतर्कता से कार्यालय में व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:56 PM

एयरपोर्ट में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न फोटो : सुनील रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में शनिवार को सप्ताह भर से चल रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न हो गया. समापन समारोह सुशील कुमार जायसवाल (प्रधान निदेशक, वाणिज्यिक लेखा परीक्षण, भारत सरकार) ने सतर्कता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्हाेंने कहा कि सतर्कता से कार्यालय में व दैनिक क्रियाकलापों में गुणवत्ता लायी जा सकती है. एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम ने सप्ताह भर आयोजित क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला़ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी, गुणवत्ता सर्वे कराया गया, विमानपत्तन कार्मिकों व उनके बच्चों के लिए लेखन, अभिभाषण व चित्रकारी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीडी रमण, श्वेता, एमएल वर्मा व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, रांची के वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version