इएसआइ का सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न –आवश्यक
इएसआइ का सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न –आवश्यक फोटो–ट्रैक परसंवाददाता, रांची कर्मचारी राज्य बीमा आदर्श अस्पताल, रांची द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. समापन समारोह शनिवार को अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में हुआ, जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यालय में ईमानदारी, निष्पक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठता से […]
इएसआइ का सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न –आवश्यक फोटो–ट्रैक परसंवाददाता, रांची कर्मचारी राज्य बीमा आदर्श अस्पताल, रांची द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. समापन समारोह शनिवार को अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में हुआ, जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यालय में ईमानदारी, निष्पक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करें, तभी सतर्कता जागरूकता सप्ताह सफल माना जायेगा. कार्यक्रम में उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोरमा मिंज, उप निदेशक (प्रशासन) कृष्णा दास, उप निदशेक (वित्त) एके पाल ने भी विचार रखे. अंत में कृष्णा दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया. गौरतलब है कि जागरूकता कार्यक्रम 26 से 31 अक्तूबर तक चलाया गया.