अखंड भारत सरदार पटेल की देन : जुएल उरांव
अखंड भारत सरदार पटेल की देन : जुएल उरांवकेंद्रीय मंत्री जुएल उरांव राजधानी रांची में आयोजित एकता दौड़ में भी शामिल हुए. यहां अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल शुरुआत में कृषक नेता के रूप में उभरे थे और बाद में भारत की पहली पंक्ति के नेतृत्वकर्ता में से एक बन गये. स्वतंत्रता […]
अखंड भारत सरदार पटेल की देन : जुएल उरांवकेंद्रीय मंत्री जुएल उरांव राजधानी रांची में आयोजित एकता दौड़ में भी शामिल हुए. यहां अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल शुरुआत में कृषक नेता के रूप में उभरे थे और बाद में भारत की पहली पंक्ति के नेतृत्वकर्ता में से एक बन गये. स्वतंत्रता मिलने के बाद उनके ही प्रयासों से रियासतों में बंटा भारत एक अखंड राष्ट्र का रूप ले सका. उनके पद चिह्नों पर चल कर ही युवा इस देश के किस्मत बदल सकते हैं.