ओेके:::सीआरपीएफ ने मनाया शूरवीर स्मृति दिवस
ओेके:::सीआरपीएफ ने मनाया शूरवीर स्मृति दिवस फोटो़ उपहार देते श्री ढौंढियाल व उपस्थित लोगपिस्कानगड़ी़ सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सेंबो, रांची ने शूरवीर स्मृति दिवस के रूप में मनाया़ झारखंड के 56 शूरवीर, जो वीरगति को प्राप्त हुए, उनके परिजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम […]
ओेके:::सीआरपीएफ ने मनाया शूरवीर स्मृति दिवस फोटो़ उपहार देते श्री ढौंढियाल व उपस्थित लोगपिस्कानगड़ी़ सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सेंबो, रांची ने शूरवीर स्मृति दिवस के रूप में मनाया़ झारखंड के 56 शूरवीर, जो वीरगति को प्राप्त हुए, उनके परिजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए़ मौके पर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआइजी अनिल ढौंढियाल, विशिष्ट अतिथि सेंबो रांची के ग्रुप कमांडेंट केके पांडेय मौजूद थे़ इससे पूर्व शहीदों के परिजनों को केके पांडेय ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया़ कार्यक्रम के दौरान रत्नेश्वर कुमार उप कमांडेंट ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शहीदों के संबंध में जानकारी दी़ इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा डीइ किंडाे, दीपक कुमार, अखिलेख कुमार यादव भी मौजूद थे़