सरदार पटेल की जयंती पर सदभावना दौड़…ओके
सरदार पटेल की जयंती पर सदभावना दौड़…ओके तस्वीर 03. सदभावना एकता दौड़ में शामिल विद्यार्थी. पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर डीएवी बचरा द्वारा सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया. अशोक पीओ वीके शुक्ला ने हरी झंडी दिखा […]
सरदार पटेल की जयंती पर सदभावना दौड़…ओके तस्वीर 03. सदभावना एकता दौड़ में शामिल विद्यार्थी. पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर डीएवी बचरा द्वारा सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया. अशोक पीओ वीके शुक्ला ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत की. दौड़ में विद्यार्थियों के अलाव प्राचार्य राजीव रंजन झा व शिक्षक शामिल हुए. इधर, राय कोलियरी स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजिल दी गयी.