profilePicture

भाकपा माओवादी ने पंचायत चुनाव के बहष्किार का किया एलान

भाकपा माओवादी ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का किया एलानकिरीबुरू . भाकपा माओवादी की दक्षिण जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक जी ने प्रेस बयान जारी कर झारखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विरोध करने का ऐलान किया. अशोक जी ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव पर करोड़ों-अरबों खर्च करने के बाद अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:18 PM

भाकपा माओवादी ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का किया एलानकिरीबुरू . भाकपा माओवादी की दक्षिण जोनल कमेटी के प्रवक्ता अशोक जी ने प्रेस बयान जारी कर झारखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विरोध करने का ऐलान किया. अशोक जी ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव पर करोड़ों-अरबों खर्च करने के बाद अब पंचायत चुनाव का बिगुल फूंका गया है. इसमें भी जनता के करोड़ों रुपये बहाये जायेंगे. ग्रामीण महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विस्थापन, पलायन से जूझ रहे. प्रकृतिक आपदा से जनता को बचाने के लिए सरकार को कदम उठाने की जरूरत थी. चुनाव का पैसा जनता पर खर्च करना था. —————————————————–डोमिसाइल लागू करना अनिवार्य : सालखनचाईबासा . ‘अबुआ दिशुम अबुआ राज’ का नारा बुलंद करते हुए सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने राज्य में डोमिसाइल को लागू करने की वकालत की. शनिवार को चाईबासा के रवींद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सालखन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य तो मिला, मगर राज अभी तक कायम नहीं हो सका. इसलिए डोमिसाइल लागू होने तक हमें संघर्ष करना होगा. इसके लिए गांव में एकजुटता का प्रयास करना होगा. राज्य को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए हमें प्रयास करने होंगे.

Next Article

Exit mobile version