इप्सोवा में फैशन शो व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (आवश्यक)

इप्सोवा में फैशन शो व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (आवश्यक)मेला में प्रभात खबर की तरफ से भी कई कार्यक्रमों का आयोजनफैशन शो, नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, तंबोला का भी होगा आयोजनपांच से आठ नवंबर तक जैप वन ग्राउंड में होंगे कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीआइपीएस वाइव्स एसोसिएशन के तत्वावधान में डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में पांच से आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:34 PM

इप्सोवा में फैशन शो व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता (आवश्यक)मेला में प्रभात खबर की तरफ से भी कई कार्यक्रमों का आयोजनफैशन शो, नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, तंबोला का भी होगा आयोजनपांच से आठ नवंबर तक जैप वन ग्राउंड में होंगे कार्यक्रमसंवाददाता, रांचीआइपीएस वाइव्स एसोसिएशन के तत्वावधान में डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में पांच से आठ नवंबर तक दिवाली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में प्रभात खबर की अोर से भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं. पांच नवंबर को फैशन शो का आयोजन किया जायेगा. शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक इसका आयोजन किया जायेगा. इसमें रांची वीमेंस कॉलेज फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राअों द्वारा डिजाइन किये गये वस्त्रों काे मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें मुख्य रूप से साड़ी, लहंगा, सूट सलवार, झारखंडी परिधान आदि प्रदर्शित किये जायेंगे. छह नवंबर को बच्चों के बीच नृत्य व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. तंबोला का भी आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version