रेलवे स्टेशन से मां और बेटी गायब

रेलवे स्टेशन से मां और बेटी गायबफोटो सिटी में है रांची. रांची रेलवे स्टेशन से शनिवार को 30 वर्षीय रीतू देवी अपनी बेटी छोटी कुमारी के साथ गायब हो गयी. घटना को लेकर रीतू के पति सनोज कुमार उर्फ भगवान यादव ने रेल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. सनोज कुमार खड़गपुर मुंगेर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:34 PM

रेलवे स्टेशन से मां और बेटी गायबफोटो सिटी में है रांची. रांची रेलवे स्टेशन से शनिवार को 30 वर्षीय रीतू देवी अपनी बेटी छोटी कुमारी के साथ गायब हो गयी. घटना को लेकर रीतू के पति सनोज कुमार उर्फ भगवान यादव ने रेल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. सनोज कुमार खड़गपुर मुंगेर के रहनेवाले हैं. सनोज ने रेलवे पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है. वे पत्नी को साथ लेकर इलाज कराने के लिए रांची पहुंचे थे, साथ में उनकी चार वर्षीय बेटी भी थी. कांके स्थित एक डॉक्टर से इलाज करा कर घर जाने जाने के लिए वे रेलवे स्टेशन पहुंचे और पत्नी और बेटी को रेलवे स्टेशन की सीढ़ी पर बैठा कर फल खरीदने के लिए बाहर गये. वापस आने पर पत्नी और बेटी नहीं मिलीं. काफी खोजबीन के बाद भी जब सनोज को पत्नी और बेटी नहीं मिली, तब उन्होंने मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version