अनगड़ा : प्रखंड के गुड़ीडीह व डीमरा में एमएसडीपी मद से बनाये जा रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन चार साल में भी बन कर तैयार नहीं हुए हैं, जबकि एकरारनामा के अनुसार छह माह में इन्हें पूरा करना था.
कार्य 21 अक्तूबर 2011 में प्रारंभ किया गया था. बताया गया कि एनआरइपी टू द्वारा 22 लाख 48 हजार की लागत से (प्रत्येक) उपकेंद्र भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण सिद्धि विनायक कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि कई मजदूरों की मजदूरी भी बाकी है. भवन की छत की ढलाई कर ढाई साल से काम बंद है.
इधर, एनआरइपी टू के इइ जेएल गुप्ता ने बताया कि कार्य में विलंब के कारण संवेदक की सुरक्षा राशि जब्त कर उसपर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. रिटेंडर कर कार्य पुन: कराया जायेगा.