शहीद चौक से राजेंद्र चौक तक हटा अतिक्रमण
ट्रैफिक एसपी और ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान रांची : हाइकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को शहीद चौक से लेकर राजेंद्र चौक तक और वहां से कडरू तक सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व खुद ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे और ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो […]
ट्रैफिक एसपी और ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में चला अभियान
रांची : हाइकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को शहीद चौक से लेकर राजेंद्र चौक तक और वहां से कडरू तक सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व खुद ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे और ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो के किया.
इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान सड़क के किनारे खड़ी एक बीडीओ की गाड़ी से जुर्मना वसूलने के अलावा जब्त अन्य दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों से जुर्मना लिया गया. वाहनों के पेपर की भी जांच की गयी. इसके साथ ही सड़क के किनारे बनी व्हाइट लाइन के बाहर दुकान लगा कर सामान बेचने वालों को हटाया गया.
ट्रैफिक एएसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि अब मेन रोड में रोजाना दो घंटे के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा, ताकि इसे पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके और आम लोग जाम में नहीं फंसे.
ट्रैफिक एसपी के अनुसार मेन रोड से फुटपाट दुकानदारों को हटाने के लिए नगर निगम की ओर से भी एक टीम का गठन किया गया है. दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई टीम में शामिल अधिकारी तीन नवंबर से करेंगे. इसमें पुलिस भी नगर निगम के अधिकारियों को सहयोग करेगी.