अधिकारियों को किया गया तलब
धनबाद मुआवजा घोटाले में एसटी कमीशन गंभीर – भू- राजस्व सचिव सहित धनबाद के उपायुक्त-एसपी चार नवंबर को तलब रांची : केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने धनबाद में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में हुई गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है़ धनबाद में आदिवासियों की जमीन रिंग रोड और दूसरे प्रयोजन के लिए अधिग्रहित की गयी, लेकिन […]
धनबाद मुआवजा घोटाले में एसटी कमीशन गंभीर
– भू- राजस्व सचिव सहित धनबाद के उपायुक्त-एसपी चार नवंबर को तलब
रांची : केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने धनबाद में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में हुई गड़बड़ी पर संज्ञान लिया है़ धनबाद में आदिवासियों की जमीन रिंग रोड और दूसरे प्रयोजन के लिए अधिग्रहित की गयी, लेकिन करोड़ों रुपये का मुआवजा बिचौलिये हड़प गये़ इस मामले में एसटी कमीशन ने झारखंड के भू-राजस्व सचिव , गृह विभाग के अपर सचिव, धनबाद के उपायुक्त और एसपी को तलब किया है़ केंद्रीय वित्त सचिव को भी आयोग ने बुलाया है़ इन अधिकारियों से आयोग आदिवासियों को संरक्षण नहीं दिये जाने के बाबत सवाल करेगा़
आयोग का मानना है कि पूरे मामले में प्रशासन के स्तर पर लापरवाही हुई है़ आदिवासियों का हक मारा गया है़ प्रशासन की ओर से आदिवासियों को अधिकार के लिए जो काननू सम्मत रास्ता अपनना चाहिए था, नहीं अपनाया गया़ इन अधिकारियों से अब तक इस दिशा में हुई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी जायेगी़ धनबाद के उपायुक्त और एसपी से स्थानीय प्रशासन द्वारा बिचौलिये और पूरे घोटाले में शामिल अधिकारियों पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी जायेगी़ धनबाद प्रशासन से मुआवजा घोटाले में दर्ज हुए मामले की अद्यतन रिपोर्ट ली जायेगी.
डीजीपी संग एसटी उत्पीड़न मामलों की होगी समीक्षा : आयोग ने राज्य के डीजीपी को भी बुलाया है़ डीजीपी के साथ आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव राज्य में आदिवासी उत्पीड़न के दर्ज मामले की समीक्षा करेंगे़ आदिवासी उत्पीड़न की घटनाओं में हुई कार्रवाई की जानकारी और केस के निष्पादन के बाबत जानकारी जुटायेंगे़ इसके साथ ही कानून को कारगर तरीके से लागू करने पर भी चर्चा होगी़
जांच टीम पहुंची थी धनबाद
आदिवासी रैयतों का मुआवजा हड़पने जाने की खबर मीडिया में आने के बाद एसटी कमीशन ने स्वत: संज्ञान लिया था़ आयोग की दो सदस्यी टीम जांच के लिए धनबाद भी पहुंची थी़ टीम ने मुआवजा भुगतान में गड़बड़ी पायी थी़