सीसीएल के 2400 कर्मियों का प्रमोशन

सीसीएल के 2400 कर्मियों का प्रमोशन (फोटो : कौशिक)सीसीएल मुख्यालय में मना स्थापना दिवस समारोह लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची सीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने कहा कि सीसीएल अच्छी कंपनी है. उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. कोल इंडिया ने जो उत्पादन लक्ष्य दिया है, उसकी ओर हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:31 PM

सीसीएल के 2400 कर्मियों का प्रमोशन (फोटो : कौशिक)सीसीएल मुख्यालय में मना स्थापना दिवस समारोह लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची सीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने कहा कि सीसीएल अच्छी कंपनी है. उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. कोल इंडिया ने जो उत्पादन लक्ष्य दिया है, उसकी ओर हम तेजी से बढ़ रहे हैं. कंपनी को चाहिए कि वह कुछ कमियों को भी दूर करे. श्री प्रसाद रविवार को सीसीएल मुख्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर करीब 2400 कर्मियों को प्रमोशन दिया गया. इसमें 90 कर्मी मुख्यालय के हैं. सीवीओ ने कहा : मैं पिछले दिनों बरकाकाना एक कार्यक्रम के सिलसिले में गया था. वहां सब कुछ बहुत अच्छा है, लेकिन शौचालय की व्यवस्था ठीक नहीं थी. किसी भी संस्थान का आकलन उसके शौचालय के रखरखाव से होता है. मुख्यालय की पाचों बिल्डिंग और परिसर को ऐसा बनाया जाना चाहिए, जिससे कामकाज का और बेहतर माहौल तैयार हो सके. श्री प्रसाद ने कहा कि 2007 में सीसीएल मिनी रत्न कंपनी बनी है. कंपनी को 2020 तक 150 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना है. इसके लिए हमारा विकास दर 22 फीसदी से ऊपर होना चाहिए. अभी सीसीएल का विकास दर 14 फीसदी के आसपास है. यह दूसरी कंपनियों से ज्यादा है. कर्मियों का स्वागत जीएम (कल्याण) वीएन प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन जीएम (सेफ्टी) सुमित घोष ने किया. इससे पूर्व अतिथियों ने कर्मियों को सांकेतिक रूप से प्रमोशन के कागजात दिये.

Next Article

Exit mobile version