सीएमपीडीआइ को मिले नौ पुरस्कार
सीएमपीडीआइ को मिले नौ पुरस्कार सीएमपीडीआइ में कोल इंडिया का स्थापना दिवस मना लाइफ रिपोर्टर @ रांची कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआइ को नौ पुरस्कार मिला है. कंपनी को 2014–15 में एक्सलेंट एमओयू के लिए कॉरपोरेट अवार्ड, क्षेत्रीय संस्थान–5 के कुसमुंडा गवेषण कैम्प को सर्वोत्तम गवेषण कैंप, सीएमपीडीआइ के बिस्फोटन सेल और कोल इंडिया को […]
सीएमपीडीआइ को मिले नौ पुरस्कार सीएमपीडीआइ में कोल इंडिया का स्थापना दिवस मना लाइफ रिपोर्टर @ रांची कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआइ को नौ पुरस्कार मिला है. कंपनी को 2014–15 में एक्सलेंट एमओयू के लिए कॉरपोरेट अवार्ड, क्षेत्रीय संस्थान–5 के कुसमुंडा गवेषण कैम्प को सर्वोत्तम गवेषण कैंप, सीएमपीडीआइ के बिस्फोटन सेल और कोल इंडिया को विस्फोटक खरीद में 588 करोड़ रुपये की बचत के लिए विशिष्ठ अवार्ड दिया गया. अंवेषण (तकनीकी) श्रेणी में एस घोष, क्षेत्रीय संस्थान–5, बिलासपुर, अन्वेषण (गैर–तकनीकी) श्रेणी में डॉ प्रभात कुमार, विभागाध्यक्ष (इ–प्रॉक्योरमेंट), व्यैक्तिक/समूह श्रेणी में बी श्रीनिवासु, मुख्य प्रबंधक एवं एस कुमार, सहायक प्रबंधक तथा मुख्यालय, रांची के पर्यावरण विभाग, एचआरआइएस अवार्ड दिया गया है. मुख्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में निदेशक डीके घोष ने कहा कि सीएमपीडीआइ कोल इंडिया की उपलब्धि का सहभागी रहा है. विगत वर्ष में सीएमपीडीआइ ने 700 कर्मियों की नियुक्ति की थी. इस वर्ष अक्तूबर तक 175 कर्मियों की नियुक्ति हो चुकी है. विद्यार्थियों को पुरस्कार समारोह में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों को भी सम्मानित किया गया. 2014–15 में बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धियां करने के लिए दसवीं कक्षा के अमिक सेन, आयुष कुमार, सौरव भार्मा, तितिर पात्र, अवानिका, आभास आमोल, अर्पित कुमार, सक्षम सिन्हा और शर्मिष्ठा चटर्जी वहीं 12वीं कक्षा के आकर्ष रस्तोगी, यशदीप, मोहित भल्ला, मयंक राज, विशाल कुमार, अनिष कुमार, सॉनिता मुखर्जी, भाश्वत राकेश, विवेक मिश्रा और ओजस्वी दुबे को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक एस शरण, वीके सिन्हा, बीएन शुक्ला आदि मौजूद थे.