Loading election data...

पहले चरण में गत चुनाव के मुकाबले 5,86,053 वोट ज्यादा पड़े

पहले चरण के सभी चार लोकसभा सीटों पलामू, खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम में गत चुनाव की अपेक्षा मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:41 PM

रांची. राज्य में संपन्न पहले चरण के लोकसभा चुनाव में 2019 में संपन्न मतदान से 5,86,053 वोट ज्यादा पड़े हैं. पहले चरण के सभी चार लोकसभा सीटों पलामू, खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम में गत चुनाव की अपेक्षा मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है. गत चुनावों में उक्त चारों सीटों पर कुल 3676897 मतदान किया गया था. जबकि, इस बार लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर डाले गये वोटों की संख्या 4262950 रही. इस बार लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत 2019 के बराबर रहने की संभावना है. पिछले चुनाव में उक्त चारों सीटों का मतदान प्रतिशत 67.24 था. जबकि, इस बार चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 66.01 प्रतिशत मतदान किया गया है. आयोग द्वारा जारी मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में अब तक में पोस्टल बैलेट से किये गये मतदान को जोड़ा नहीं गया है. पोस्टल बैलेट के वोट जोड़ने पर मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव के बराबर पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव में ज्यादातर राज्यों में पिछले लोकसभा चुनाव से कम मतदान रिकार्ड किया जा रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए झारखंड में वर्ष 2019 के बराबर मतदान प्रतिशत रखने काे उपलब्धि की तरह से देखा रहा है. चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के राज्य नोडल पदाधिकारी देवदास दत्ता कहते हैं कि पिछले चुनाव के मुकाबले देश भर में मतदान प्रतिशत में कमी के बावजूद झारखंड में मतदाताओं का प्रदर्शन सराहनीय है. अगले तीन चरणों में और ज्यादा मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

कहां, कितना मतदान :

लोकसभा @ 2019 @ 2024पलामू @ 1203939 @ 1374307

खूंटी @ 811132 @ 927368लोहरदगा @ 806767 @ 957024

सिंहभूम @ 855059 @ 1003450

कुल @ 3676897 @ 4262950

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version