जन हस्ताक्षर अभियान चलाकर सामाजिक एकता को बनाये रखने की अपील
जन हस्ताक्षर अभियान चलाकर सामाजिक एकता काे बनाये रखने की अपीलतसवीर सुनील देंगे-विभिन्न जनसंगठनों ने सामूहिक रूप से चलाया जन हस्ताक्षर अभियानरांची :विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्कृति कर्मियों ने रविवार को जन हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से सामाजिक एकता को बनाये रखने की अपील की़ यह अभियान जनवादी लेखक संघ, प्रगतिशील लेखक संघ, झारखंड जनसंस्कृति […]
जन हस्ताक्षर अभियान चलाकर सामाजिक एकता काे बनाये रखने की अपीलतसवीर सुनील देंगे-विभिन्न जनसंगठनों ने सामूहिक रूप से चलाया जन हस्ताक्षर अभियानरांची :विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्कृति कर्मियों ने रविवार को जन हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से सामाजिक एकता को बनाये रखने की अपील की़ यह अभियान जनवादी लेखक संघ, प्रगतिशील लेखक संघ, झारखंड जनसंस्कृति मंच, इप्टा,अखिल भारतीय आदिवासी लिट्रली फोरम व झारखंड साइंस फोरम आदि संगठनों ने सामूहिक रूप से चलाया गया. यह अभियान सामाजिक सौहार्द्र, भाइचारे, वैज्ञानिक चेतना व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व लेखकों व वैज्ञानिकों द्वारा लौटाये जा रहे सम्मान के समर्थन में चलाया गया़ हस्ताक्षर अभियान आयोजित कर सबों ने एकजुटता का परिचय दिया़ अभियान का नेतृत्व डॉ मिथिलेश व एमजेड खान कर रहे थे़ सामाजिक संगठनों ने सामूहिक तौर पर निर्णय लिया कि आपसी एकता व साैहार्द्र को कायम करने के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक तौर पर अभियान चलाया जायेगा़ इसमें डॉ रविभूषण, रणेंद्र, डॉ क्यू जेड आलम, डॉ सीबी चौधरी, डॉ प्रभात सिंह, महादेव टोप्पो, ओमप्रकाश वर्णवाल, डॉ नजमा नाहिद, शालिनी साबू, किशोर चक्रवर्ती, सुभाष चटर्जी, रेणु प्रकाश, अनिल ठाकुर, अंकित सिंह, हिमांशु चौधरी, आरपी सिंह, अमित राय, नवीन चौधरी, रामबचन सिंह, एमए चौधरी, अजय कुमार, उमेश नाजीर, समता, दानिश खान, अकरम रशिद समेत कई लोग मौजूद थे़