जम्मूतवी-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देर से आयी
जम्मूतवी-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देर से आयी रांची. रांची आनेवाली जम्मूतवी-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रविवार को विलंब से आयी. यह दोनों ट्रेन चार-चार घंटे विलंब से आयी. वहीं टाटा-हटिया पैसेंजर दो घंटे, मौर्य व पटना एक्सप्रेस बीस मिनट व एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस दस मिनट विलंब से आयी. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सात […]
जम्मूतवी-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें देर से आयी रांची. रांची आनेवाली जम्मूतवी-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रविवार को विलंब से आयी. यह दोनों ट्रेन चार-चार घंटे विलंब से आयी. वहीं टाटा-हटिया पैसेंजर दो घंटे, मौर्य व पटना एक्सप्रेस बीस मिनट व एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस दस मिनट विलंब से आयी. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से चल रही थी. यह ट्रेन देर रात रांची आयेगी. ट्रेनों के विलंब से आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई.