13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लोगों को झारखंड पीस अवार्ड

10 लोगों को झारखंड पीस अवार्ड 10 संस्थाओं को भी मिला सम्मान रांची. लोक सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को शहीद नादिर अली खान जयमंगल पांडेय झारखंड पीस अवार्ड का आयोजन हुआ. इस अवसर पर दस व्यक्तियों व संस्थाअों को अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें पुलिस महानिरीक्षक डीके पांडेय, […]

10 लोगों को झारखंड पीस अवार्ड 10 संस्थाओं को भी मिला सम्मान रांची. लोक सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को शहीद नादिर अली खान जयमंगल पांडेय झारखंड पीस अवार्ड का आयोजन हुआ. इस अवसर पर दस व्यक्तियों व संस्थाअों को अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें पुलिस महानिरीक्षक डीके पांडेय, एसएसपी प्रभात कुमार, सर्वधर्म सदभावना समिति, अंजुमन इसलामिया, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, उदय शंकर अोझा, रमेश कुमार चीनी, डॉ महर्षि कृपाकांत, अमित सिंह आसी शामिल हैं. समिति द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी पीस अवार्ड दिया गया. मुख्यमंत्री के नहीं आने पर अवार्ड उनके कार्यालय में पहुंचाया जायेगा. शांति व सदभाव के लिए दिया गया अवार्ड लोक सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने बताया कि यह अवार्ड उन व्यक्तियों अौर संस्थाअों को दिया गया है जिन्होंने झारखंड में शांति अौर सदभाव के लिए प्रयास किया है. कार्यक्रम में परिचर्चा का भी आयोजन किया गया. इसका विषय था शांति, सदभाव अौर शिक्षा. इसमें पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य प्रसाद, कमलेश रघुवंशी, डॉ शीन अख्तर, व फादर जेवियर सोरेंग ने विचार रखे. कार्यक्रम में सिस्टर जेम्मा टोप्पो, हफीजुर्रहमान, संगीता सिंह, रेबा चक्रवर्ती, जावेद इकबाल, एस कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें