बाल अधिकारों पर दी जानकारी

बाल अधिकारों पर दी जानकारीफोटो राज वर्मा’प्रेमाश्रय’ में बाल अधिकार पर कार्यशाला संवाददाता, रांची राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन द्वारा शेल्टर होम ‘प्रेमाश्रय’ में बाल अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने समानता के अधिकार, स्वतंत्रता के अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार, संगठित होने के अधिकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:37 PM

बाल अधिकारों पर दी जानकारीफोटो राज वर्मा’प्रेमाश्रय’ में बाल अधिकार पर कार्यशाला संवाददाता, रांची राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन द्वारा शेल्टर होम ‘प्रेमाश्रय’ में बाल अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें अधिवक्ता अनूप कुमार अग्रवाल ने समानता के अधिकार, स्वतंत्रता के अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार, संगठित होने के अधिकार, शिक्षित होने के अधिकार, संपत्ति के अधिकार, संवैधानिक उपचार के अधिकार व अन्य अधिकारों के बारे में बताया़ कार्यशाला में घरेलू कामगारों के बच्चे व अन्य बच्चे शामिल हुए. आयोजन में संगठन के जॉर्ज तिर्की, रेणुका केरकेट्टा, मनोज टोप्पो, रेणु लिंडा व अन्य ने सक्रिय योगदान दिया़

Next Article

Exit mobile version