सरना आदिवासियों को धर्म कोड देना होगा: फूलचंद
सरना आदिवासियों को धर्म कोड देना होगा: फूलचंद- केंद्रीय सरना समिति ने किया अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंकाफोटो सुनीलसंवाददाता रांची केंद्रीय सरना समिति ने सरना को हिंदू बताने के खिलाफ अलबर्ट एक्का चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया़ अलबर्ट एक्का चौक पर नारेबाजी के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व सह सरकार्यवाह डॉ […]
सरना आदिवासियों को धर्म कोड देना होगा: फूलचंद- केंद्रीय सरना समिति ने किया अलबर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंकाफोटो सुनीलसंवाददाता रांची केंद्रीय सरना समिति ने सरना को हिंदू बताने के खिलाफ अलबर्ट एक्का चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया़ अलबर्ट एक्का चौक पर नारेबाजी के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ष्णगोपाल का पुतला दहन किया़ इस मौके पर अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि केंद्रीय सरना समिति लगातार सरना आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड की मांग कर रही है़ हमें अलग धर्म कोड देना होगा़ सरना आदिवासियों के जन्म से मृत्यु तक के सभी संस्कार हिंदुओं, मुसलान, ईसाई व अन्य धर्मावलंबियों से भिन्न है़ं उनकी अलग धार्मिक आस्था और पृथक पहचान है़ आदिवासियों को अलग धर्म कोड नहीं देकर उन्हें कभी हिंदू तो कभी ईसाई से जोड़ा जा रहा है़ सरना आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है़ इस मौके पर सत्यनारायण लकड़ा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो, पुष्प उरांव, मुन्ना टोप्पो, बाना मुंडा, प्रदीप लकड़ा, रामाजीत नायक, विक्रम मुंडा, सुखदेव मुंडा, सीता खलखो, बहामीन खलखो व अन्य मौजूद थे़