आदिवासी- मूलवासी विरोधी है संघ : एसीएस

आदिवासी- मूलवासी विरोधी है संघ : एसीएससंवाददाता रांची आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) ने आरएसएस द्वारा आदिवासियों को हिंदू बताने को अनुचित ही नहीं, दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया है़ इस मुद्दे पर रविवार को हुई केंद्रीय समिति की बैठक में प्रो सतीश कुमार भगत ने कहा कि सरना समाज प्रकृति का पुजारी है़ यह मूर्ति पूजा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:37 PM

आदिवासी- मूलवासी विरोधी है संघ : एसीएससंवाददाता रांची आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) ने आरएसएस द्वारा आदिवासियों को हिंदू बताने को अनुचित ही नहीं, दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया है़ इस मुद्दे पर रविवार को हुई केंद्रीय समिति की बैठक में प्रो सतीश कुमार भगत ने कहा कि सरना समाज प्रकृति का पुजारी है़ यह मूर्ति पूजा नहीं करता़ जनजातीय समाज किसी भी हालत में हिंदू नहीं है़ इसका विरोध सभी 32 जनतातियों के लाेग मिल कर करेंगे़ आरएसएस आदिवासी और मूलवासी विरोधी है़ बैठक में सोमनाथ लकड़ा, सुरेश टोप्पो, रामकेश्वर बड़ाईक, सुरेश महली, बलराम मुंडा, सुकरा खड़िया, मदन गाड़ी, बिरसा पाहन, राजेश लोहरा, महादेव उरांव, बिरसा पाहन, बसंत बिनहा, नंदू बिनहा, उमेश महली, पूरन कच्छप, महवीर उरांव, सोमा भगत, सुदेश उरांव, नंदू तिर्की व अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version