नगर विकास मंत्री से मिला जेपी विचार मंच का प्रतिनिधिमंडल
नगर विकास मंत्री से मिला जेपी विचार मंच का प्रतिनिधिमंडल(फोटो ट्रैक पर है)रांची . जेपी विचार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी से उनके आवास पर मिला. मंच की ओर से ज्ञापन सौंप कर कचहरी चौक पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने और स्कूल-कॉलेजों में जेपी की […]
नगर विकास मंत्री से मिला जेपी विचार मंच का प्रतिनिधिमंडल(फोटो ट्रैक पर है)रांची . जेपी विचार मंच का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी से उनके आवास पर मिला. मंच की ओर से ज्ञापन सौंप कर कचहरी चौक पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने और स्कूल-कॉलेजों में जेपी की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गयी. मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को कचहरी चौक पर जेपी की प्रतिमा स्थापित कराने का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधिमंडल में मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र मल्लिक, केदार नाथ चौधरी, बीके नारायण, अखौरी प्रमोद बिहारी, पंकज सिंह, डीपी लाला, रंजीत विश्वकर्मा, समीर दास, शैलेश कुमार सिन्हा, मोहन लाल केसरी, किसलय समेत कई लोग शामिल थे.