छूटे लोगों का बनेगा राशन कार्ड : सरयू राय
छूटे लोगों का बनेगा राशन कार्ड : सरयू राय वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि छूटे हुए लोगों का भी जल्द नया राशन कार्ड बनाया जायेगा. वे रविवार को बिष्टुपुर बेल्डीह बस्ती, नाॅर्दन टाउन, धातकीडीह क्षेत्र के लिए आयोजित नया राशन कार्ड वितरण समारोह को संबोधत कर रहे थे. […]
छूटे लोगों का बनेगा राशन कार्ड : सरयू राय वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि छूटे हुए लोगों का भी जल्द नया राशन कार्ड बनाया जायेगा. वे रविवार को बिष्टुपुर बेल्डीह बस्ती, नाॅर्दन टाउन, धातकीडीह क्षेत्र के लिए आयोजित नया राशन कार्ड वितरण समारोह को संबोधत कर रहे थे. रविवार सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक बिष्टुपुर कीनन स्टेडियम के समीप नया राशन कार्ड बांटने के संबंध में आपूर्ति विभाग की ओर से समारोह आयोजित किया गया था. श्री राय ने कहा कि प्रायोरिटी हाउस होल्ड कार्डधारी को पांच किलो अौर अंत्योदय लाभुक परिवार को 35 किलो खाद्यान्न मिलेगा. मौके पर श्री राय ने दो दर्जन से ज्यादा नया राशन कार्ड का वितरण भी किया. इससे पूर्व मार्केटिंग अॉफिसर आरपी राही ने आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से बिष्टुपुर बेल्डीह बस्ती, नार्दन टाउन, धातकीडीह इलाके में नये राशन कार्ड की सूची प्रकाशित की थी.