भाजयुमो हिंदपीढ़ी मंडल का रक्तदान शिविर
भाजयुमो हिंदपीढ़ी मंडल का रक्तदान शिविररांची : भाजयुमो हिंदपीढ़ी मंडल की ओर से रविवार को सेवा सदन अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 61 लोगों ने रक्तदान किया. यह शिविर प्रत्येक चार माह में लगाया जाता है. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष ऋषभ गक्खड़, विकास रूईया, […]
भाजयुमो हिंदपीढ़ी मंडल का रक्तदान शिविररांची : भाजयुमो हिंदपीढ़ी मंडल की ओर से रविवार को सेवा सदन अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 61 लोगों ने रक्तदान किया. यह शिविर प्रत्येक चार माह में लगाया जाता है. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष ऋषभ गक्खड़, विकास रूईया, सुमित टिबड़ेवाल, अनीष बुधिया, रौनक अग्रवाल, बबलू सोनी, प्रताप घोष, हेमन जायसवाल समेत कई लोग शामिल थे.