नामकुम: मंगलवार को नामकुम स्थित साइंस एवं टेक्नोलॉजी परिसर स्थित स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एसबीटीई) के कार्यालय पहुंचे विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों ने हंगामा किया़.छात्रों का कहना था कि पांचवें सेमेस्टर में नामांकन के लिए उन्हें पहले दो सेमेस्टर में पास व तीसरे तथा चौथे में प्रोमोडेट होना आवश्यक कर दिया गया है, जबकि इस बात की उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है. छात्रों का आरोप था कि बोर्ड के पूर्व परीक्षा नियंत्रक की लापरवाही के कारण विभिन्न कार्यों में देरी हो रही है.
इस संबंध में छात्र बोर्ड के सचिव आरके साहा से मिले और उनके समक्ष अपनी बातें रखीं. इस पर श्री साहा ने कहा कि बोर्ड द्वारा इस नयी व्यवस्था की जानकारी राज्य के सभी संस्थानों के प्राचार्यो को कार्यशाला आयोजित कर उपलब्ध करा दी गयी थी, फिर भी इन बातों की जानकारी छात्रों तक नहीं पहुंच पाना चिंता की बात है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण में संस्थानों को ही जिम्मेवार बताया़ इधर, छात्र इसके बाद भी किसी माकूल राहत की उम्मीद बोर्ड से कर रहे हैं.