डांडिया नाइट में झूमे वद्यिार्थी
डांडिया नाइट में झूमे विद्यार्थीतसवीर सिटी मे है-पारंपरिक परिधान पहन रैंप पर भी चलेरांची :बीआइटी मेसरा में रविवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. पूरा परिसर गुजराती परिधानों से डांस व फैशन के रंग में रंगा था. कार्यक्रम की शुरुआत फैशन शो से हुई़ इसमें संस्थान के विद्यार्थी पारंपरिक परिधान पहन रैंप पर चले़ […]
डांडिया नाइट में झूमे विद्यार्थीतसवीर सिटी मे है-पारंपरिक परिधान पहन रैंप पर भी चलेरांची :बीआइटी मेसरा में रविवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. पूरा परिसर गुजराती परिधानों से डांस व फैशन के रंग में रंगा था. कार्यक्रम की शुरुआत फैशन शो से हुई़ इसमें संस्थान के विद्यार्थी पारंपरिक परिधान पहन रैंप पर चले़ इसके बाद बैंड परफॉरमेंस भी हुआ़ इसमें बीआइटी मेसरा के ही छात्रों ने बेहतरीन कार्यक्रम पेश किया़ विद्यार्थियों ने कई फिल्मी गानों पर डांडिया डांस किया़ विद्यार्थियों ने फिल्म रामलीला का नगाड़ों संग ढोल बाजे गीत पर डांस किया़ कार्यक्रम में मौजूद डीन डीएसडब्ल्यू प्रो विमल मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है़ पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी जगह बनायी है़ कार्यक्रम में डॉ अशोक शरण, ओपी पांडेय, राहुल कुमार समेत संस्थान के सभी फैकल्टी सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे़ यह कार्यक्रम बीआइटी मेसरा के लियो क्लब की ओर से आयोजित किया गया था.