वाइबी प्रसाद नहीं रहे

वाइबी प्रसाद नहीं रहे—फोटो भी लगा दें…रांची . सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी वाइबी प्रसाद का शनिवार सुबह करीब नौ बजे निधन हो गया. हेहल के हब्सी कैंप स्थित आवास में उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था. वह 82 वर्ष के थे. वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र सरबजीत प्रसाद सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:26 PM

वाइबी प्रसाद नहीं रहे—फोटो भी लगा दें…रांची . सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी वाइबी प्रसाद का शनिवार सुबह करीब नौ बजे निधन हो गया. हेहल के हब्सी कैंप स्थित आवास में उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था. वह 82 वर्ष के थे. वह अपने पीछे पत्नी, पुत्र सरबजीत प्रसाद सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. शनिवार को ही उनका हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके पुत्र सरबजीत ने मुखाग्नि दी. वाइबी प्रसाद ने 1971 में नौकरी शुरू की थी. 1986 में वह आइएएस अफसर बने. इसके बाद लोहरदगा डीसी व रांची नगर निगम प्रशासक के पद पर भी रहे. इसके बाद 1991 में बिहार सचिवालय में खान विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी के पद से सेवानिवृत्त हुए. हाल के दिनों में वह एक्सआइएसएस में फैकल्टी मेंबर के रूप में रूरल डेवलपमेंट की कक्षाएं लेते थे. वहीं एटीआइ व सर्ड से भी जुड़े रहे. वहां भी अफसरों को विभिन्न विषयों की शिक्षा देते रहे हैं. इग्नू के कोऑर्डिनेटर के रूप में भी काम किया है. वह जाने-माने अर्थशास्त्री थे. ग्रामीण विकास के मामलों पर भी उनकी पकड़ बहुत अच्छी थी. वह प्रभात खबर में भी नियमित रूप से लिखते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version