कांके में चुनाव प्रचार तेज…ओके
कांके में चुनाव प्रचार तेज…ओके कांके. कांके क्षेत्र से पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जयपुर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी उषा रानी देमता ने प्रेमनगर, कदमा, कोंगे व गारु गांव का दौरा कर ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं सुकुरहुट्टू उत्तरी से […]
कांके में चुनाव प्रचार तेज…ओके कांके. कांके क्षेत्र से पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जयपुर पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी उषा रानी देमता ने प्रेमनगर, कदमा, कोंगे व गारु गांव का दौरा कर ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं सुकुरहुट्टू उत्तरी से मुखिया की प्रत्याशी रुबी देवी तथा कांके दक्षिणी से मुखिया पद के प्रत्याशी विष्णु कच्छप, नूतन कच्छप, विनित लकड़ा, अमित तिकी, पवन टोप्पो, ऋषि व सीमा तिर्की ने विभिन्न गांवों का दौरा कर वोट मांगा. इधर, कांके 19 से जिप सदस्य प्रत्याशी वीरेंद्र तिवारी ने होचर, बाजारटाड़, चूड़ी टोला व बोड़ेया, मोजिबुल अंसारी ने सतकनादु, बताकनादु, होचर व बाजारटांड़, हाजी मो शमीम ने बोड़या पतराटोली, मिल्लत कॉलोनी व अरसंडे, बंसत महतो ने कुम्हरिया, होचर व अरसंडे, सोनू तिवारी ने बोड़ेया व अरसंडे तथा मुकेश यादव ने सेमरटोली, पतराटोली, वार्डर लेन व अरसंडे में चुनाव प्रचार किया. वहीं कांके 17 के जिप सदस्य प्रत्याशी अशोक कुमार महतो ने मनातू, चेड़ी, सुुकुरहुट्टू दक्षिणी व कदमा, गौरी शंकर महतो ने सुकुरहुट्टू, सरना टोली महतो टोली, छिटकल टोला व मुंडा टोली नायक मोहल्ला तथा कांके 18 से अनिल महतो टाइगर ने पिठोरिया, नगड़ी, बुकरु, बाढ़ु, कोकदोरो व बालू, मजीद अंसारी ने बाढ़ु, हुसीर, गढ़ हुसीर व राड़हा तथा अभिषेक कुमार ने पिठोरिया, पीरुटोला, ईचापीड़ी व कोनकी का दौरा किया.