हिंदू समाज में अपना देवता तय करने और पूजा का अधिकार

हिंदू समाज में अपना देवता तय करने और पूजा का अधिकारफ्लैग : साईं बाबा पर आरएसएस ने साफ किया अपना स्टैंड, कहादोषमुक्त, समर्थ और समरस समाज कायम करें स्वयं सेवकवरीय संवाददाता, रांची आरएसएस ने साईं बाबा को लेकर अपना स्टैंड साफ किया है़ संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि साईं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:26 PM

हिंदू समाज में अपना देवता तय करने और पूजा का अधिकारफ्लैग : साईं बाबा पर आरएसएस ने साफ किया अपना स्टैंड, कहादोषमुक्त, समर्थ और समरस समाज कायम करें स्वयं सेवकवरीय संवाददाता, रांची आरएसएस ने साईं बाबा को लेकर अपना स्टैंड साफ किया है़ संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि साईं बाबा को लेकर संघ के विचार मीडिया में अलग-अलग तरह से आ रहे है़ं संघ मानना है कि हिंदू समाज में अपना-अपना देवता-भगवान तय करने और पूजा करने का अधिकार है़ हिंदू समाज में पेड़ की पूजा होती है, तो कुछ लोग पर्वत को भी देवता मानते है़ं संघ के कई स्वयं सेवक भी साईं भक्त है़ं श्री वैद्य रविवार काे पत्रकारों से बात कर रहे थे़ श्री वैद्य ने कहा कि सर संघ चालक ने समापन भाषण दिया है़ इसमें उन्होंने कहा है कि संघ को कार्य करते 90 वर्ष बीत गये़ यह कार्य बाधा, अवरोध, विरोध करते हुए देशव्यापी हो गया है़ राष्ट्र निर्माण मंत्र है और व्यक्ति निर्माण तंत्र है़ संघ के साथ सहकार, सहयोग और समर्थन देने के लिए समाज आगे आ रहा है़ यह कार्य सेवा और पुरुषार्थ से हो रहा है़ मंत्र और तंत्र को कायम रखते हुए सबको साथ लेकर चलना है़ दोष मुक्त, समर्थ और समरस समाज कायम करना है़ जातिगत विषमताओं को दूर करना है़ श्री वैद्य ने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठना है़ संघ के प्रति समाज के समर्थन की अनुकूलता है़ समाज परिवर्तन के लिए स्वयं सेवक आगे आये़ं पत्रकार सम्मेलन में सह-प्रचार प्रमुख नंद कुमार भी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version