हाजियों का इटकी में हुआ स्वागत…ओके
हाजियों का इटकी में हुआ स्वागत…ओकेफोटो : हाजियों के स्वागत में नज्म प्रस्तुत करती एक छात्र संबोधित करते मुख्य वक्ता व मंच पर उपस्थित अतिथि.इटकी. हज के सभी अरकान पूरा कर सकुशल वापस लौटे क्षेत्र के हाजियों का रविवार को फातिमा गर्ल्स एकेडेमी में स्वागत किया गया. फातिमा एजुकेशन एंड हेल्थ ट्रस्ट द्वारा एकेडेमी के […]
हाजियों का इटकी में हुआ स्वागत…ओकेफोटो : हाजियों के स्वागत में नज्म प्रस्तुत करती एक छात्र संबोधित करते मुख्य वक्ता व मंच पर उपस्थित अतिथि.इटकी. हज के सभी अरकान पूरा कर सकुशल वापस लौटे क्षेत्र के हाजियों का रविवार को फातिमा गर्ल्स एकेडेमी में स्वागत किया गया. फातिमा एजुकेशन एंड हेल्थ ट्रस्ट द्वारा एकेडेमी के सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में हाजियों के सम्मान में नज्म व गजल प्रस्तुत किया. मौके पर एकेडेमी के निदेशक हाजी नसीम अनवर नदवी ने कहा कि हज इंसानियत व एकता का पैगाम देता है. कार्यक्रम को शमीम आजाद, मौलाना सोएब, मौलाना मुमताज, मोख्तार ,अब्दुल राजीक व दानिश अब्दुल्लाह ने भी विचार रखे. इस अवसर पर हाजी अशफाक अहमद, मुर्शिद अंसारी, मंजूर सौदागर, मुस्तफा अंसारी, बसीउल्लाह, हाजी इसराइल आदि मौजूद थे.