युवाओं की भाषा लिखी गयी किताब है इश्कियापाफोटो सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीअब तक साहित्य की भाषा को काफी भारी-भरकम माना जाता रहा है़ पाॅपुलर राइटिंग और सीरियस राइटिंग के बीच संघर्ष रहा है़ ऐसे में बीच का रास्ता निकालते हुए युवाओं की भाषा में किताब लिखी गयी है़ इश्कियापा युवाओं की भाषा में उनके मन की बात है़ इस किताब के साथ साहित्य के नये स्वरूप की शुरुआत हुई है़ युवा लेखक पंकज दूबे की नयी किताब इश्कियापा के लांचिंग के मौके पर मौजूद अतिथिगण आइजी एसएन प्रधान व महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने उक्त बातेें कही़ झारखंड के तीन और देश के 25 शहरों में होगी लांचिंगलेखक पंकज दूबे की किताब इश्कियापा की लांचिंग रविवार को क्रासवर्ड में की गयी़ इनकी किताब को रांची के अलावा चाइबासा और जमशेदपुर में भी जारी किया जायेगा़ किताब के संबंध में पंकज ने बताया कि यह किताब पूरी तरह से युवाओं को समर्पित है़ इस किताब को देश के 25 शहरों में जारी किया जायेगा़ कौन हैं पंकज दूबेपंकज दूबे मूलत: रांची के रहने वाले हैं. इनका बचपन चाइबासा में बीता है़ यहीं से इतिहास में स्नातक करने के बाद दिल्ली चले गये़ यहां से कानून में स्नातक की डिग्री ली़ इंगलैंड से मास मीडिया में मास्टर कोर्स करने के बाद बीबीसी के साथ नौकरी की शुरुआत की़ फिलवक्त वह फिल्म निर्माण और लेखनी में समय दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
युवाओं की भाषा लिखी गयी किताब है इश्कियापा
युवाओं की भाषा लिखी गयी किताब है इश्कियापाफोटो सुनील देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीअब तक साहित्य की भाषा को काफी भारी-भरकम माना जाता रहा है़ पाॅपुलर राइटिंग और सीरियस राइटिंग के बीच संघर्ष रहा है़ ऐसे में बीच का रास्ता निकालते हुए युवाओं की भाषा में किताब लिखी गयी है़ इश्कियापा युवाओं की भाषा में उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement