हैकाथन की विजेता बनी बीआइटी की टीम

हैकाथन की विजेता बनी बीआइटी की टीमफोटो अमित दास देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीयह कोई प्रतियोगिता नहीं है़ बल्कि यह राज्य के युवाओं को प्लेटफॉर्म देने का एक माध्यम है़ राज्य में पहली बार हैकाथन-15 का आयोजन किया गया़ आगे भी इस तरह के आयोजन होने चाहिये़ प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का इससे बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:42 PM

हैकाथन की विजेता बनी बीआइटी की टीमफोटो अमित दास देंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीयह कोई प्रतियोगिता नहीं है़ बल्कि यह राज्य के युवाओं को प्लेटफॉर्म देने का एक माध्यम है़ राज्य में पहली बार हैकाथन-15 का आयोजन किया गया़ आगे भी इस तरह के आयोजन होने चाहिये़ प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का इससे बेहतर माध्यम कुछ नहीं हो सकता है़ उक्त बातें आइटी विभाग द्वारा आयोजित आइटी टैलेंट प्रतियोगिता हैकाथन-2015 के समापन के अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही़ समापन समारोह में आइटी सचिव एसके वर्णवाल, नगर विकास सचिव अरूण कुमार सिंह व आइटी डाइरेक्टर उमेश साह के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्स्थित थे़ बीआइटी बनी विजेतादो दिवसीय प्रतियोगिता में 10 राज्यों के 100 प्रोग्रामर ने हिस्सा लिया. यहां 19 आइटी कंपनियाें ने इनकी क्षमता काे आंका़ इस प्रतियोगिता में बीआइटी की टीम प्रथम, कोलकाता की टीम द्वितीय व पुणे की टीम को तृतीय स्स्थान मिला़ इन्हें पुरस्कार स्वरूप कमश: एक लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये दिये गये़ वहीं अमेजन कंपनी द्वारा 100 डॉलर की खरीदारी के मौके दिये हैं. तीनों विजेताओं ने क्रमश: हेल्थ, इ-पेमैंट व सोशल सर्विसेस से जुड़े एप बनाये थे़ जनवरी में होगा विशेष आयोजनविभाग के द्वारा जनवरी माह में जेंडर डिस्क्रीमिनेशन को दूर करने में आइटी की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा़ इस कार्यशाला में आठ से अधिक देशों के बुद्धिजीवी अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे़ इस कार्यशाला का आयोजन तीन दिनों का हाेगा़

Next Article

Exit mobile version