आज बंद रहेंगे हीरो की डिलरशीप
आज बंद रहेंगे हीरो की डिलरशीप हीरो ग्रुप के चेयरमैन ब्रजमोहन मुंजाल का निधन संवाददाता, रांची हीरो ग्रुप के चेयरमैन ब्रजमोहन मुंजाल का रविवार को निधन हो गया़ इसे देखते हुए सोमवार को राजधानी के सभी हीरो के डीलर अपनी दुकानें व शोरूम बंद रखेंगे. रांची के सभी डीलर सोमवार को दिल्ली जायेंगे़ वहां तीन […]
आज बंद रहेंगे हीरो की डिलरशीप हीरो ग्रुप के चेयरमैन ब्रजमोहन मुंजाल का निधन संवाददाता, रांची हीरो ग्रुप के चेयरमैन ब्रजमोहन मुंजाल का रविवार को निधन हो गया़ इसे देखते हुए सोमवार को राजधानी के सभी हीरो के डीलर अपनी दुकानें व शोरूम बंद रखेंगे. रांची के सभी डीलर सोमवार को दिल्ली जायेंगे़ वहां तीन बजे उनकी अंत्येष्टि में शामिल होंगे़ यह जानकारी देते हुए ऑटो बाइक के संचालक हेमंत जैन ने कहा कि श्री मुंजाल का निधन काफी दु:खद है़ उन्होंने हीरो को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाया़ उनके निधन से ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी अभिभावक का साया सिर से उठ गया़