बृजमोहन मुंजाल का निधन
बृजमोहन मुंजाल का निधननयी दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन बृजमोहन लाल मुंजाल (92) का रविवार शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. अविभाजित भारत में वर्ष 1923 में पंजाब के कमालिया (अब पाकिस्तान) में जन्मे मुंजाल अपने परिवार के साथ आजादी से पहले ही अमृतसर आकर […]
बृजमोहन मुंजाल का निधननयी दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन बृजमोहन लाल मुंजाल (92) का रविवार शाम एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. अविभाजित भारत में वर्ष 1923 में पंजाब के कमालिया (अब पाकिस्तान) में जन्मे मुंजाल अपने परिवार के साथ आजादी से पहले ही अमृतसर आकर बस गये थे. अमृतसर के बाद इनका परिवार लुधियाना आकर रहने लगा, जहां से हीरो साइकिल लिमिटेड की शुरुआत वर्ष 1956 में हुई. मुंजाल के निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर फैल गयी. लुधियाना से साइकिल उद्योग की शुरुआत कर उन्होंने इसे पूरे भारत में पहुंचा दिया.