Loading election data...

देश को प्रदूषण मुक्त करेगा आरएसएस

रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी ने कहा है िक ग्रामीण सेवा और देश में होनेवाली गंभीर समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) गंभीर है. आनेवाले दिनों में संघ पेयजल समस्या, स्वच्छता अभियान और प्रदूषण मुक्त भारत को लेकर काम करेगा. श्री जोशी रविवार को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 2:01 AM

रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी ने कहा है िक ग्रामीण सेवा और देश में होनेवाली गंभीर समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) गंभीर है. आनेवाले दिनों में संघ पेयजल समस्या, स्वच्छता अभियान और प्रदूषण मुक्त भारत को लेकर काम करेगा. श्री जोशी रविवार को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद सरला बिड़ला स्कूल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करे थे.

उन्होंने कहा िक संघ ने हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. फिलहाल देश में पेयजल की गंभीर समस्या है. संघ जल प्रबंधन, जल संरक्षण और जल संवर्द्धन को लेकर काम करेगा. संघ का मानना है कि अगर सरकार के साथ सामाजिक संस्थाएं जुड़ती हैं, तो इस समस्या का निदान किया जा सकता है.

हिंदू संगठनों को कठघरे में खड़ा करने का हो रहा प्रयास : श्री जोशी ने कहा कि गत कुछ दिनों से हिंदू समाज को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास विविध प्रकार की शक्तियां कर रही हैं, जो सही नहीं है. समाज सबको साथ लेकर चलती है. यह हिंदू समाज के लिए अपमान की बात है.

पुरस्कार लौटाने की सच्चाई सामने आना चाहिए. इसके लिए संघ को जिम्मेवार ठहराना सही नहीं है. पिछले 90 वर्षों में आज तक संघ ने कोई समाज विरोधी काम नही किया है. इसमें संघ को कठघरे में खड़ा करना सही नहीं है.

रामजन्म भूमि में बनना चाहिए राम मंदिर : श्री जोशी ने कहा : रामजन्म भूमि में ही राम मंदिर बनना चाहिए. इसमें कोई सेकेंड ओपिनियन नहीं हो सकता है. इस दिशा में पहल होनी चाहिए. फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण भी शायद विलंब हो रहा है. आज की स्थिति में निर्णय करनेवालों को तय करना चाहिए कि राम मंदिर कैसे बने.

हिंदू समाज में अपना देवता तय करने व पूजा का हक
रांची. आरएसएस ने साईं बाबा को लेकर स्टैंड साफ किया है़ संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि साईं बाबा को लेकर संघ के विचार मीडिया में अलग-अलग तरह से आ रहे है़ं संघ मानना है कि हिंदू समाज में अपना-अपना देवता-भगवान तय करने और पूजा करने का अधिकार है़ हिंदू समाज में पेड़ की पूजा होती है, तो कुछ लोग पर्वत को भी देवता मानते है़ं संघ के कई स्वयं सेवक भी साईं भक्त है़ं श्री वैद्य ने पत्रकारों से कहा कि सर संघ चालक ने समापन भाषण दिया है़ उन्होंने कहा है कि संघ को कार्य करते 90 वर्ष बीत गये़ यह कार्य बाधा, अवरोध, विरोध करते हुए देशव्यापी हो गया है़ राष्ट्र निर्माण मंत्र है और व्यक्ति निर्माण तंत्र है़ संघ के साथ सहकार, सहयोग और समर्थन देने के लिए समाज आगे आ रहा है़ यह कार्य सेवा और पुरुषार्थ से हो रहा है़ मंत्र और तंत्र को कायम रखते हुए सबको साथ लेकर चलना है़ दोष मुक्त, समर्थ और समरस समाज कायम करना है़ जातिगत विषमताओं को दूर करना है़ श्री वैद्य ने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठना है़ संघ के प्रति समाज के समर्थन की अनुकूलता है़ समाज परिवर्तन के लिए स्वयं सेवक आगे आये़ं

आरक्षण समाज के लिए सही
जोशी ने कहा कि आरक्षण को लेकर संघ की बातों को सही तरीके से नहीं रखा गया. आरक्षण समाज के लिए सही है. संघ ने केवल इतना कहा कि आरक्षण सही लोंगों तक पहुंचे. इतना कहा गया कि आरक्षण जिनको मिलना चाहिए मिल रहा है या नहीं, इस पर विचार होना चाहिए. कहीं पर यह नहीं कहा गया कि आरक्षण पर पुनर्विचार हो. आरक्षण नीति की कमियों को दूर करना चाहिए. जब तक जरूरत है लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version