टीआइएसएस से करें अपने सपनों को पूरा

टीआइएसएस से करें अपने सपनों को पूरारांची. मुंबई स्थित टाटा इंस्टीटयूट ऑफ सोशल साइंसेज देश की काफी प्रतिष्ठित संस्थान है़ यहां स्वास्थ्य, श्रम, आपदा और समाजसेवा में रुचि रखने वाले युवा अपना कैरियर बना सकते हैं़ इस संस्थान में एडमिशन के लिए आवेदन मंगाया जा रहा है़ इस तरह के क्षेत्र में शोध से जुड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

टीआइएसएस से करें अपने सपनों को पूरारांची. मुंबई स्थित टाटा इंस्टीटयूट ऑफ सोशल साइंसेज देश की काफी प्रतिष्ठित संस्थान है़ यहां स्वास्थ्य, श्रम, आपदा और समाजसेवा में रुचि रखने वाले युवा अपना कैरियर बना सकते हैं़ इस संस्थान में एडमिशन के लिए आवेदन मंगाया जा रहा है़ इस तरह के क्षेत्र में शोध से जुड़े कोर्स के लिए आप आवेदन कर सकते हैं़ यहां एमफिल-पीएचडी के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है़ पीएचडी में सीधा एडमिशन का भी मौका है़ फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2016 है़ ……………………………………………ये कोर्स हैं उपलब्ध : टीआइएसएस के देशभर में तीन कैंपेस मुंबई, गुवाहाटी और तुलजापुर हैं. आवेदन तीनों कैंपस के लिए मंगवाए गये हैं. आवेदकों के लिए दो कोर्स का विकल्प है. पहला विकल्प है इंटीग्रेटेड पीएचडी. दूसरा कोर्स पीएचडी है. इसमें आवेदकों को सीधे प्रवेश मिलेगा. छात्र अधिकतम दो कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्या है योग्यताशैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और शोध प्रस्ताव के आधार पर आवेदक शॉर्टलिस्टेड होंगे. इसके बाद रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इंटीग्रेटेड एमफिल-पीएचडी या पीएचडी में डायरेक्ट एडमिशन के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में दूसरी श्रेणी में मास्टर डिग्री अनिवार्य होनी चाहिए. औसतन कम से कम 55 फीसदी अंक या यूजीसी के सात प्वाइंट के स्केल पर कम से कम 3.5 सीजीपीए जरूर होना चाहिए. एससी, एसटी आवेदकों के लिए औसत अंकों की न्यूनतम अहर्ता 50 फीसदी रखी गयी है. ग्रेड स्तर पर यह 3.05 हो सकता है. शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की सूची 27 जनवरी को प्रकाशित होगी. ………………………चयन प्रक्रिया जानिए रिसर्च एप्टीटयूड टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्टेड स्टूडेंट्स को 12 फरवरी 2016 को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. आवेदक यह परीक्षा टीआइएसएस के किसी भी कैंपस में दे सकते हैं. अधिकतम दो कोर्स के लिए ही आवेदन मंजूर होगा. लिखित परीक्षा में सफल होने पर इंटरव्यू लिया जाएगा. एक से अधिक कैंपस में आवेदन करनेवाले को इंटरव्यू के दौरान अपने खर्च पर कैंपस जाना होगा. इंटरव्यू मार्च में होंगे. जेआरएफ या गेट पास करनेवालों के लिए भी परीक्षा व इंटरव्यू अनिवार्य है. ……………………….यह है वेबसाइट आवेदन के लिए वेबसाइट www.tiss.edu पर जाएं़ वहां ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है़ यहां रजिस्ट्रेशन कराने पर मिले यूजर नेम व पासवर्ड की मदद से अपना फॉर्म भरें. ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2016 तक कर सकते हैं़ …………………………………यह है फीस एक कोर्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट सामान्य आवेदक के लिए 1535 रुपये है. एससी, एसटी और ओबीसी (एनसी) के लिए 410 रुपये फीस निर्धारित की गयी है. चालान से (सामान्य आवेदक) 1500 रुपए लगेंगे. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी (एनसी) के आवेदकों को 375 रुपये देने होंगे. यहां डिमांड ड्राफ्ट या पेऑर्डर से भेजी गयी फीस स्वीकार नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >