15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमन रव्यिू मिशन की टीम झारखंड पहुंची

कॉमन रिव्यू मिशन की टीम झारखंड पहुंची…एक तसवीर हैअधिकारियों के साथ की बैठकबाद में लोहरदगा व धनबाद गयीसंवाददाता, रांचीकेंद्र सरकार की कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम सोमवार को रांची पहुंची. स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अध्ययन व समीक्षा के लिए अपर आयुक्त, मातृ स्वास्थ्य डॉ बीना धवन के नेतृत्व में यहां पहुंची 18 सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य […]

कॉमन रिव्यू मिशन की टीम झारखंड पहुंची…एक तसवीर हैअधिकारियों के साथ की बैठकबाद में लोहरदगा व धनबाद गयीसंवाददाता, रांचीकेंद्र सरकार की कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) टीम सोमवार को रांची पहुंची. स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अध्ययन व समीक्षा के लिए अपर आयुक्त, मातृ स्वास्थ्य डॉ बीना धवन के नेतृत्व में यहां पहुंची 18 सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में दो ग्रुपों में बंट कर यह टीम लोहरदगा व धनबाद चली गयी. आरसीएच, नामकुम के सभागार में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने सीआरएम टीम को बताया कि विभाग एचआर पॉलिसी बना रहा है. वहीं एग्जिक्यूटिव बॉडी की सहमति के बाद लंबे समय से एक ही जगह जमे कर्मचारियों-पदाधिकारियों का स्थानांतरण होगा, ताकि पारदर्शिता बढ़े. सचिव ने बताया कि सभी कमिर्यों के कार्य व उनकी उपलब्धियों की समीक्षा की जा रही है. ट्रांसफर पॉलिसी तथा उपलब्धि के आधार पर ही जिलों में इनका पदस्थापन होगा. सचिव ने यह भी कहा कि वित्तीय अनियमितता प्रमाणित होने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. बाद में सीआरएम की 10 सदस्यों वाली एक टीम क्षेत्र भ्रमण के लिए लोहरदगा चली गयी. उस टीम का नेतृत्व नीति आयोग की निदेशक सुदा केसरी कर रही हैं. वहीं दूसरी टीम डॉ बीना धवन के नेतृत्व में धनबाद गयी है. बैठक में एमडी, एनआरएचएम आशिष सिंहमार तथा निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत सहित निदेशालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें