एसपी निर्मल मिश्रा पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेशलोकसभा चुनाव में हुए नक्सली हमले को लेकर कार्रवाईएसपी पर फोर्स की तैनाती में अनियमितता का आरोपवरीय संवाददाता, रांचीएसपी निर्मल कुमार मिश्रा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद गृह विभाग ने इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया है. निर्मल कुमार मिश्रा अभी जैप-सात के कमांडेंट हैं. वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान वह दुमका के एसपी थे. चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी पर हुए नक्सली हमले को लेकर तत्कालीन डीजीपी राजीव कुमार ने उनके खिलाफ सरकार से रिपोर्ट की थी. कुछ दिन पहले पुलिस मुख्यालय ने उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने की अनुशंसा की थी. एसपी निर्मल मिश्रा पर लोकसभा चुनाव में फोर्स की प्रतिनियुक्ति में अनियमितता बरतने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक चुनाव के अंतिम चरण में दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र में मतदान करा कर मतदानकर्मी व पुलिस के जवान लौट रहे थे. रास्ते में नक्सलियों ने पहले बारूदी सुरंग विस्फोट किया. विस्फोट के बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी की, जिसमें मतदानकर्मी व पुलिस के जवान मारे गये. घटना के बाद यह तथ्य सामने आया था कि पुलिस प्रशासन ने नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथों पर जिला बल के और गैर नक्सल प्रभावित इलाके के बूथ पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती कर दी थी. फोर्स की तैनाती को अंतिम समय में बदला गया था. यह बात भी सामने आयी थी कि फोर्स को सही तरीके से इलाके के बारे में नहीं बताया गया था. साथ ही नक्सल प्रभावित इलाके में फोर्स की तैनाती नहीं की गयी थी. रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग (आरओपी) भी नहीं लगाया गया था. यही कारण रहा था कि पुलिस फोर्स भी मतदानकर्मी के साथ बस पर सवार होकर लौट रहे थे और नक्सली हमला कर भाग निकलने में सफल रहे थे. घटना के कई घंटे बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची थी.
BREAKING NEWS
एसपी नर्मिल मश्रिा पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश
एसपी निर्मल मिश्रा पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेशलोकसभा चुनाव में हुए नक्सली हमले को लेकर कार्रवाईएसपी पर फोर्स की तैनाती में अनियमितता का आरोपवरीय संवाददाता, रांचीएसपी निर्मल कुमार मिश्रा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलेगी. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद गृह विभाग ने इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया है. निर्मल कुमार मिश्रा अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement