राज्य स्थापना दिवस पर होगी खेलकूद प्रतियोगिता
राज्य स्थापना दिवस पर होगी खेलकूद प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की अोर से शुरू कर दी गयी है. इस अवसर पर सभी जिलों में विभिन्न तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में […]
राज्य स्थापना दिवस पर होगी खेलकूद प्रतियोगिता वरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की अोर से शुरू कर दी गयी है. इस अवसर पर सभी जिलों में विभिन्न तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में खेल विभाग की ओर से हॉकी एवं फुटबॉल प्रतियोगिताएं एक नवंबर से शुरू हो गयी हैं. जिला स्तर पर चयनित टीमों के बीच 13 व 14 नवंबर को राज्य स्तर पर मुकाबला होगा. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पानेवाली टीमों को क्रमश : एक लाख, 71 हजार व 51 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे. इसके अलावा कला संस्कृति निदेशालय की ओर से भी सभी जिलों में नृत्य, गीत–संगीत और नाटक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा चुका है. प्रथम तीन स्थान पर चयनित टीमें पांच से आठ नवंबर को होटवार स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में अपने कला का प्रदर्शन करेंगी. दिखायेंगी . इसके लिए 24 जिलों से कुल 72 टीमों का चयन किया गया है. शीर्ष स्थान पानेवाली टीमें 13 एवं 14 नवंबर को मोराबादी मैदान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी. विजेताओं को 15 नवंबर को स्थापना दिवस के दिन खेल निदेशालय की अोर से एक लाख, 71 हजार और 51 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा.