करोड़ों की ठगी के मामले में तेजस्वनी बल्डिर के खिलाफ प्राथमिकी
करोड़ों की ठगी के मामले में तेजस्वनी बिल्डर के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही जेल जा चुका है एमडीसंवाददाता, रांची पांच करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में तेजस्वनी रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी हरिलाल पटेल, विश्वजीत आनंद व एक अन्य पदाधिकारी राजकुमार के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इससे […]
करोड़ों की ठगी के मामले में तेजस्वनी बिल्डर के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही जेल जा चुका है एमडीसंवाददाता, रांची पांच करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में तेजस्वनी रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी हरिलाल पटेल, विश्वजीत आनंद व एक अन्य पदाधिकारी राजकुमार के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इससे पहले 2010, 1014 व 2015 में हरिलाल पटेल व अन्य के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ वर्ष 2014 के केस में हरिलाल पटेल जेल जा चुका है़ वह हिनू का रहनेवाला है. जमानत मिलने के बाद से ही वह फरार है़ पुलिस उसकी तलाश कर रही है़ आरोप है कि बिल्डर ने 2500 लोगाें से टोकन मनी के नाम पर नकद व चेक के माध्यम करोड़ों रुपये की ठगी की है़ लोगों ने जब जमीन या फ्लैट नहीं मिलने पर पैसा वापस मांगा, तो दबाव के कारण कुछ लोगों को चेक दिया गया, लेकिन चेक बाउंस कर गया़ चेक बाउंस मामले में भी उस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ गौरतलब है कि रविवार को दर्जनों लोग डोरंडा थाना पहुंचे थे और इस मामले में आवेदन दिया था़ देर रात थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के क्षेत्र में निकल जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी़