रेड सग्निल क्रॉस करने पर बखार्स्तगी न हो…एक तसवीर है
रेड सिग्नल क्रॉस करने पर बखार्स्तगी न हो…एक तसवीर हैसंवाददाता रांचीअॉल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन, रांची डिविजन ने केंद्रीय एसोसिएशन के आह्वान पर मंडल कायार्लय, हटिया के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. केंद्र स्तरीय व स्थानीय मांग को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में रनिंग स्टॉफ ने रेड सिग्नल क्रॉस करने पर न्यूनतम सजा नौकरी से बखार्स्तगी […]
रेड सिग्नल क्रॉस करने पर बखार्स्तगी न हो…एक तसवीर हैसंवाददाता रांचीअॉल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन, रांची डिविजन ने केंद्रीय एसोसिएशन के आह्वान पर मंडल कायार्लय, हटिया के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. केंद्र स्तरीय व स्थानीय मांग को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में रनिंग स्टॉफ ने रेड सिग्नल क्रॉस करने पर न्यूनतम सजा नौकरी से बखार्स्तगी को समाप्त करने की मांग की. वहीं हाइ पावर सेफ्टी कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, राष्ट्रीय अौद्योगिक ट्रिब्यूनल (एनआइटी) में लंबित केस के मामले में रेलवे की अोर से विलंब रोकने तथा शीघ्र फैसला करने, एफडीआइ रद्द करने तथा नयी पेंशन नीति लागू करने तथा दो नाइट ड्यूटी करने पर रात्री विश्राम, कैलेंडर डे रेस्ट, 10 घंटे से कम ड्यूटी लेने तथा आरामदायक रेलवे इंजन बनाने की मांग सहित 19 सूत्री स्थानीय मांग भी रखी. धरना-प्रदर्शन में मंडल सचिव रामजीत व हटिया शाखा सचिव श्याम सुंदर कुमार सहित अन्य रनिंग स्टॉफ ने हिस्सा लिया.