ओके:::कलद्रिं महतो की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम 15 को
ओके:::कलिंद्र महतो की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम 15 को इटकी़ क्षेत्र के सफल किसान सह सामाजिक कार्यकर्ता कलिंद्र महतो की 31वीं पुण्यतिथि 15 नवंबर को दरहाटांड़ इटकी में मनायी जायेगी़ मौके पर कृषि सहित अन्य क्षेत्रें में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले प्रखंड के तीन लोगों को कलिंद्र महतो सम्मान पुरस्कार दिया जायेगा़ स्मृति सभा सहित अन्य कार्यक्रम […]
ओके:::कलिंद्र महतो की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम 15 को इटकी़ क्षेत्र के सफल किसान सह सामाजिक कार्यकर्ता कलिंद्र महतो की 31वीं पुण्यतिथि 15 नवंबर को दरहाटांड़ इटकी में मनायी जायेगी़ मौके पर कृषि सहित अन्य क्षेत्रें में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले प्रखंड के तीन लोगों को कलिंद्र महतो सम्मान पुरस्कार दिया जायेगा़ स्मृति सभा सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे़ स्वर्गीय कलिंद्र महतो स्मृति समिति की सोमवार को हुई बैठक में इस आशय का यह निर्णय लिया गया़ बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र महतो ने की़ मौके पर जयश्री दास, गोपाल, रामचंद्र, जगमोहन, दिलेश्वर, बुधन व बिनोद अन्य मौजूद थे़