ओके:::अनगड़ा : पेड़ से लटकता शव बरामद
ओके:::अनगड़ा : पेड़ से लटकता शव बरामदअनगड़ा़ गौतमधारा रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ से लटकता एक शव सोमवार को अनगड़ा पुलिस ने बरामद किया है. करीब 25 साल की इस युवती की पहचान नहीं हो पायी है़ उसके पास से बरामद एक कागज में बेरमो का पता लिखा हुआ है. शव दो दिन पहले का […]
ओके:::अनगड़ा : पेड़ से लटकता शव बरामदअनगड़ा़ गौतमधारा रेलवे स्टेशन के समीप पेड़ से लटकता एक शव सोमवार को अनगड़ा पुलिस ने बरामद किया है. करीब 25 साल की इस युवती की पहचान नहीं हो पायी है़ उसके पास से बरामद एक कागज में बेरमो का पता लिखा हुआ है. शव दो दिन पहले का लग रहा है. उसके शरीर पर सफेट काले रंग का सूट एवं काले रंग का सलवार है. ग्रामीणों के अनुसार, युवती स्थानीय नहीं है. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवती ने दुपट्टा से फांसी लगा कर आत्महत्या की है.