ओके:::तसर अनुसंधान संस्थान में प्रतियोगिता

ओके:::तसर अनुसंधान संस्थान में प्रतियोगिताफोटो 1 और 2 … समारोह को संबोधित करते रामटहल चौधरीपिस्कानगड़ी़ केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नगड़ी मे सोमवार को सतर्कता जागरूकता समापन समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए हमें मिल कर आगे आने की जरूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:06 PM

ओके:::तसर अनुसंधान संस्थान में प्रतियोगिताफोटो 1 और 2 … समारोह को संबोधित करते रामटहल चौधरीपिस्कानगड़ी़ केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नगड़ी मे सोमवार को सतर्कता जागरूकता समापन समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए हमें मिल कर आगे आने की जरूरत है़ हमें हर क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक काम करने की जरूरत है़ मुख्य वक्ता आईआईसीएम रांची के निदेशक संजय सिंह ने भ्रष्टाचार पर विस्तार से प्रकाश डाला़ उन्होंने कुपोषण, अशिक्षा व गरीबी को भ्रष्टाचार का मूल कारण बताया ़ संस्थान के निदेशक डॉ आलोक सहाय ने कहा कि संस्थान के अधिकारी और कर्मचारी अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव सचेत और सतर्क रहें़ इस अवसर पर संस्थान द्वारा भाषण और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ विजयी प्रतिभागियों को सांसद ने पुरस्कृत किया़ संचालन एसके उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीपी गुप्ता ने किया़

Next Article

Exit mobile version