नक्सली कमांडर गोविंद यादव आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

नक्सली कमांडर गोविंद यादव आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार प्रतिनिधि, लातेहारआंध्रप्रदेश की पुलिस ने भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर रहे गोविंद यादव को चितुर जिले से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद आंध्रप्रदेश पुलिस ने इसकी सूचना झारखंड पुलिस को दी है. लातेहार के एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:06 PM

नक्सली कमांडर गोविंद यादव आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार प्रतिनिधि, लातेहारआंध्रप्रदेश की पुलिस ने भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर रहे गोविंद यादव को चितुर जिले से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद आंध्रप्रदेश पुलिस ने इसकी सूचना झारखंड पुलिस को दी है. लातेहार के एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम को आंध्रप्रदेश भेजा गया है. एसपी के मुताबिक गोविंद यादव के खिलाफ मनिका थाने में कांड संख्या-15/2014 दर्ज है. इसके अलावा लातेहार पुलिस को कई नक्सली मामले में उसकी तालाश थी. गिरफ्तार नक्सली गोविंद यादव मनिका थाना क्षेत्र के भदई गांव बथान गांव का रहनेवाला है. एसपी के अनुसार गत 19 सितंबर को भी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से एक मामले में उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था. पुलिस की टीम उस वारंट को अपने साथ आंध्रप्रदेश ले गयी है. केरल से पकड़ाया था जितेंद्रइससे पहले नौ अक्तूबर को केरल पुलिस ने वहां के एरनाकुल से नक्सली जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था. वह संगठन में एरिया कमांडर के पद पर था. उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा भी बरामद किया था. जितेंद्र कुमार लातेहार के सरयू इलाके का रहनेवाला है. वर्ष 2002 में वह संगठन में शामिल हुआ था. वर्ष 2005 में सरयू में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले की घटना में वह शामिल था. वर्ष 2011 में वह लातेहार से भाग गया था.

Next Article

Exit mobile version