मुमताज अली व अमरजीत चौथे राउंड में पहुंचे
मुमताज अली व अमरजीत चौथे राउंड में पहुंचेखेल संवाददाता, रांचीरांची के अमरजीत एस चावला और धनबाद के एस मुमताज अली सातवीं झारखंड राज्य बिलियर्ड्स एंड स्नूकर के सीनियर स्नूकर वर्ग के चौथे राउंड में पहुंच गये हैं. सोमवार को खेले गये तीसरे राउंड के मुकाबले में रांची के अमरजीत ने धनबाद के राजेश परकारिया का […]
मुमताज अली व अमरजीत चौथे राउंड में पहुंचेखेल संवाददाता, रांचीरांची के अमरजीत एस चावला और धनबाद के एस मुमताज अली सातवीं झारखंड राज्य बिलियर्ड्स एंड स्नूकर के सीनियर स्नूकर वर्ग के चौथे राउंड में पहुंच गये हैं. सोमवार को खेले गये तीसरे राउंड के मुकाबले में रांची के अमरजीत ने धनबाद के राजेश परकारिया का 3-1 (56-17, 37-56, 65-46, 64-43) से हराया. वहीं धनबाद के मुमताज अली ने जमशेदपुर के रवींद्र गुलाटी को 3-0 (67-38, 71-25, 69-58) से हराया. इससे पूर्व रांची के इरफान पठान ने रांची के ही विकास लकड़ा के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराया. इसके अलावा जमशेदपुर के गणेश खानल को जमशेदपुर के ही केनेथ डिक्रूज के खिलाफ, धनबाद के रित्विक अग्रवाल को रांची के कमल मोदी के खिलाफ व रांची के अंकित कुमार को रांची के फैजान अब्बास के खिलाफ वॉकओवर दिया गया. वहीं रांची के मोहित मुंजाल ने रांची के शुभम कुमार को 3-2 से और जमशेदपुर के रोहन सिंह ने धनबाद के प्रशांत सिंह को 3-2 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया.