मेकन क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल नौ से
मेकन क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल नौ से रांची : मेकन क्रिकेट टीम (सत्र 2015-16) के चयन के लिए 9 और 10 नवंबर को ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. मेकन स्पोटर्स क्लब के महासचिव आरएन कुंडू ने बताया कि मेकन स्टेडियम में सुबह 9.00 बजे से चयन ट्रायल होगा. इसमें विश्वविद्यालय, जिला और राज्य स्तरीय […]
मेकन क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल नौ से रांची : मेकन क्रिकेट टीम (सत्र 2015-16) के चयन के लिए 9 और 10 नवंबर को ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. मेकन स्पोटर्स क्लब के महासचिव आरएन कुंडू ने बताया कि मेकन स्टेडियम में सुबह 9.00 बजे से चयन ट्रायल होगा. इसमें विश्वविद्यालय, जिला और राज्य स्तरीय खिलाड़ी हिस्सा ले सकते है. जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो. इच्छुक खिलाड़ी मेकन स्टेडियम में क्रिकेट विंग के सचिव डीके सिंह को 9 व 10 नवम्बर को रिपोर्ट कर सकते है. चयनित खिलाडि़यों को छात्रवृति दी जायेगी.