रांची और जमशेदपुर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू होगा

रांची और जमशेदपुर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू होगारांची में पोलीकैब और जमशेदपुर में एनर्जिनो करेगा कामबोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारितएचटी उपभोक्ता भी आरटीजीएस से अॉनलाइन भुगतान कर सकते हैंवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम की बैठक में रांची और जमशेदपुर में रिवाइज्ड एक्सीलिरेटेड पावर डेवलपमेंट रिफॉर्म प्रोग्राम (आरएपीडीपीआरडी) योजना के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:55 PM

रांची और जमशेदपुर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू होगारांची में पोलीकैब और जमशेदपुर में एनर्जिनो करेगा कामबोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारितएचटी उपभोक्ता भी आरटीजीएस से अॉनलाइन भुगतान कर सकते हैंवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम की बैठक में रांची और जमशेदपुर में रिवाइज्ड एक्सीलिरेटेड पावर डेवलपमेंट रिफॉर्म प्रोग्राम (आरएपीडीपीआरडी) योजना के तहत काम आवंटित कर दिया गया है. रांची में पोलीकैब व जमशेदपुर में एनर्जिनो यह काम करेगा. बताया गया कि अंडरग्राउंड केबलिंग से लेकर ट्रांसफारमर की क्षमता बढ़ाने, तारों को बदलने का काम किया जायेगा. कई नये सब स्टेशन भी बनाये जायेंगे. बताया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से काम आरंभ कर दिया जायेगा.एचटी उपभोक्ताओं के लिए आरटीजीएस और एनइएफटी से अॉनलाइन भुगतान करने की सुविधा देने का प्रस्ताव पारित हो गया है. आइसीसीआइ बैंक के माध्यम से यह काम हो सकेगा. दो लाख से अधिक का बिजली बिल देने वाले उपभोक्ता आरटीजीएस कर अॉनलाइन भुगतान कर सकते हैं. बोर्ड की बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए हैं. बैठक में ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी एसकेजी रहाटे, वितरण कंपनी के एमडी राहुल पुरवार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version