नहीं बंटने दिया राशन कार्ड
पिस्कानगड़ी़ : नयासराय मुड़मा के ग्रामीणों ने सोमवार को राशन दुकान में जम कर हंगामा किया़ ग्रामीणों ने राशन कार्ड बांटने नहीं दिया और किसी को राशन उठाने भी नहीं दिया़ हंगामा करने वाले लोगों का कहना था कि हम पुराने कार्ड धारी हैं. इस बार बहुम कम लोगों का राशन कार्ड बन कर आया […]
पिस्कानगड़ी़ : नयासराय मुड़मा के ग्रामीणों ने सोमवार को राशन दुकान में जम कर हंगामा किया़ ग्रामीणों ने राशन कार्ड बांटने नहीं दिया और किसी को राशन उठाने भी नहीं दिया़ हंगामा करने वाले लोगों का कहना था कि हम पुराने कार्ड धारी हैं. इस बार बहुम कम लोगों का राशन कार्ड बन कर आया है़
इनमें कई लोगों के नाम नहीं है़ ग्रामीणों ने कहा यदि पुराने कार्डधारियों को कार्ड से वंचित रखा गया, तो नयासराय में किसी भी हालत में राशन कार्ड वितरण नहीं होने दिया जायेगा़ इस संबंध मे ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन दिया और पुरानी सूची के अनुसार राशन देने की मांग की़ मौके पर मो शाहजहां अंसारी, हबीबुल, अनत कुमार राम, अश्विनी कुमार, पंचु महतो, शमीम अंसारी, कालीचरण महतो, भरत महतो, शकील अहमद, अब्दुल गफ्फार, सिकंदर महतो, अजहरउद्दीन अंसारी व रफीक सहित कई लोग मौजूद थे़