जिला परिषद के 114 उम्मीदवारों के दस्तावेज सही पाये गये
रांची : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए जिला परिषद के 114 उम्मीदवारों के कागजात सही पाये गये़ निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद ने कागजातों की जांच की़ स्क्रुटनी के दौरान प्रेक्षक के तौर पर ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा भी मौजूद […]
रांची : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए जिला परिषद के 114 उम्मीदवारों के कागजात सही पाये गये़ निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद ने कागजातों की जांच की़ स्क्रुटनी के दौरान प्रेक्षक के तौर पर ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा भी मौजूद थे़
सुंदरी समेत कई उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
द्वितीय चरण के लिए कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया़ सुंदरी समेत कई उम्मीदवारों ने परचे भरे़ सिल्ली-31 से अशोक चौधरी व संतोष कुमार, सिल्ली-30 से रेखा देवी, नामकुम-27 से धीरज लकड़ा, शिवचरण कच्छप व दिलीप मुण्डा ने नामांकन पत्र भरा़ नामकुम-26 से सुंदरी देवी, ओरमांझी-22 से रेहाना खातुन, अनगड़ा-23 से सुमित्र देवी व किशोर मुण्डा ने नामांकन पत्र दाखिल किया़